सीरम इंस्टीट्यूट जल्द ही बच्चों के लिए वैक्सीन (childrens vaccine) लाने जा रहा है। 6 महीने में वैक्सीन के बाजार में आने की उम्मीद है। इसकी जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने 14 दिसंबर को दी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन 'कोवोवैक्स' बच्चों का कोरोना से बचाव करेगी। अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स (Novavax) को भारत में कोवोवैक्स (covovax) के नाम से जाना जाएगा। यह दो खुराक वाला टीका है। वर्तमान में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है।
कब तक आएगी वैक्सीन
पूनावाला ने कहा कि हमारी वैक्सीन का अभी ट्रायल चल रहा है। बच्चों पर वैक्सीन के अच्छे रिजल्ट देखने को मिले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स की 6 महीने में बाजार में आने की उम्मीद है। नोवोवैक्स को 91 फीसदी प्रभावी बताया जा रहा है।
सीरम इंस्टीट्यूट और नोवावैक्स के बीच समझौता
SII ने पिछले साल अगस्त में वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ एक समझौता किया था। जिसके तहत नोवावैक्स की निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए वैक्सीन (NVX-CoV237) का उत्पादन होना था।
ओमिक्रॉन का बच्चों पर क्या होगा असर
पूनावाला ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron effect on children) के बच्चों पर असर को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। हां, इतना जरूर है कि कोरोना (corona) से अब तक बच्चों पर बहुत बुरा असर नहीं पड़ा है। 6 महीनें में उनके लिए कोवोवैक्स बाजार में आ जाएगी।
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube