कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। देश में रोजाना 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहा है। ऐसे में अब बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज देने की तैयारी कर ली गई है। इसी को देखते हुए देश में आज यानी 10 जनवरी से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लगना शुरू हो रहा है।
किन्हें लगेगा तीसरा डोज ?
बूस्टर डोज अभी सिर्फ बुजुर्गों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को भी दिया जाएगा। चुनाव में ड्यूटी लगने वाले लोगों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की कैटेगरी में रखा गया है। इन्हें मिलाकर, देश में करीब 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स हैं।
बुजुर्गों के लिए तीन शर्तें
वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हों।
दूसरा डोज कम से कम 9 महीने (37 हफ्ते या 273 दिन) पहले लिया हो।
सिर्फ कोमॉर्बिडिटी (कई बीमारियों से ग्रसित) वाले बुजुर्ग ही तीसरा डोज ले सकेंगे।
कैसे पता चलेगा कि तीसरी डोज के लिए योग्य हैं या नहीं ?
अगर आप तीसरी डोज के क्राइटेरिया में आते हैं तो आपको Cowin की ओर से मैसेज भेजा जाएगा। जिन लोगों को 3 मई या उससे पहले दूसरा डोज लगा हो उन्हें 31 जनवरी तक प्रीकॉशन डोज मिलेगा। मैसेज आने के बाद आप Cowin पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
मुफ्त होगा या वैक्सीन के पैसे लगेंगे ?
सरकार के मुताबिक प्रीकॉशन डोज सरकारी वैक्सीन केंद्रों पर मुफ्त होगा। हालांकि प्राइवेट हॉस्पिटल या वैक्सीन केंद्रों पर इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे।
कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी ?
भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी लोग बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो खुराक उन्हें मिल चुकी है। मतलब अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगने वाली है।आइए जानते हैं इससे जुड़े हर सवाल का जवाब
बूस्टर डोज लगाने का फैसला क्यों लिया गया?
दुनियाभर के वैज्ञानिक चेता चुके हैं को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से बनी इम्युनिटी कुछ महीनों बाद कम होने लगती है। ऐसे में वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूरी है।कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने इसकी जरूरत और बढ़ा दी है, क्योंकि नया वैरिएंट वैक्सीनेटेड को भी शिकार बना रहा है।
वैक्सीन सेंटर्स पर भी हो सकेगी बुकिंग ?
प्रीकॉशन डोज लेने के लिए ऑलनाइन स्लॉट बुकिंग के साथ वैक्सीन केंद्रों पर भी बुकिंग की जा सकेगी। हालांकि, प्रीकॉशन डोज किस वैक्सीन सेंटर पर मिलेगा, यह जानकारी आपको कोविन ऐप पर ही मिलेगी। प्रीकॉशन डोज या तीसरी डोज लेने के बाद लाभार्थी का सर्टिफिकेट अपने आप अपडेट हो जाएगा।
वैक्सीनेशन सेंटर पर कौन से डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे?
अगर बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं तो अपने साथ पहचान पत्र लेकर जाएं। वैक्सीनेशन के बाद आपको तीसरे डोज का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।