नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं। सभी राज्य सरकारों से टेस्टिंग बढ़ाने और हॉटस्पॉट इलाकों की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry Guideline) ने कहा कि जिन देशों में यह वैरिएंट पाया गया है, उन्हें भारत ने 'जोखिम' वाले देशों की श्रेणी में रखा है। यहां से भारत आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उपाय अपनाने के लिए कहा गया है। 28 नवंबर को मंत्रालय ने ये निर्देश है।
राज्य सरकारों को दिए ये निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 'विदेश से आने वाले सभी यात्रियों और 'At रिस्क' श्रेणी वाले दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग सही से हो। पॉजिटिव पाए जाने पर सैंपल INSACOG लैब भेजें। जिन राज्यों में टेस्टिंग कम की जा रही है वो टेस्टिंग बढ़ाएं। यह जरूरी है कि इस पर प्रभावी ढंग से काबू पाने के लिए गहन नियंत्रण, सक्रिय निगरानी, टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार बढ़ाना और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को लागू किया जाना चाहिए।'
वैक्सीनेटेड भी हो सकते हैं संक्रमित
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS director Dr Randeep Guleria) ने ओमिक्रॉन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 'कोरोना के ओमिक्रॉन के 30 से ज्यादा म्यूटेंट हैं। इसके खिलाफ वैक्सीन की प्रभावकारिता का गंभीर रूप से मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। हो सकता है कि नया वेरिएंट वैक्सीन के असर को खत्म भी कर सकता है। हालांकि इस पर रिसर्च करने की जरूरत है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube