बढ़ता ओमिक्रॉन: ब्रिटेन में पहली मौत, भारत में 41 केस, नॉर्वे में आंशिक लॉकडाउन

author-image
एडिट
New Update
बढ़ता ओमिक्रॉन: ब्रिटेन में पहली मौत, भारत में 41 केस, नॉर्वे में आंशिक लॉकडाउन

नई दिल्ली/लंदन. नई दिल्ली/लंदन. ब्रिटेन में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से पहली मौत हो चुकी है। इसको लेकर ब्रिटेन (Britain) समेत अन्य देशों में भी चिंता की लहर है। 12 दिसंबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnsom) ने देश के नाम संबोधन में दिसंबर के अंत तक 18+ आबादी को बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है। वहीं, ब्रिटिश और साउथ अफ्रीकी शोधकर्ताओं का दावा है कि सावधानी नहीं बरती गई तो अप्रैल तक ब्रिटेन में 25 से 75 हजार लोगों की मौत हो सकती है। इसी बीच नॉर्वे सरकार (Norway Govt) ने अपने देश में आंशिक रूप से लॉकडाउन (Partial lockdown) लगा दिया है। वहीं, भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान में भी ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं।

भारत में बढ़ता ओमिक्रॉन

इधर, भारत (India) में ओमिक्रॉन के कुल 41 मामले हो गए हैं। 13 दिसंबर को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 2 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इस तरह ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश के आधे केस महाराष्ट्र में ही हैं। वहीं, गुजरात के सूरत में 1 ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई है। संक्रमित हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटा है।

नॉर्वे में सख्ती

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोएरे ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण के कारण सख्ती बरते जाने की जरूरत है। यहां बार, रेस्तरां, जिम बंद कर दिए गए हैं। सख्त COVID-19 के नियम लागू किए गए हैं। आशंका है कि जनवरी में नए मामले रोज 3 लाख तक पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री  ने कहा कि नॉर्वे प्रतिबंधों को और कड़ा करेगा। कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन तेज किया जाएगा। यहां जिम और स्विमिंग पूल बंद करने और स्कूलों में सख्त नियमों के अलावा अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

ओमिक्रॉन पर वैक्सीन का पहले जैसा असर नहीं 

एक रिसर्च से पता चला है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर वैक्सीन बहुत कम असरदार है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स बिली गार्डनर और मार्म किलपैट्रिक ने कंप्यूटर मॉडल तैयार किए, जिसमें पहले के वैरिएंट के खिलाफ COVID-19 टीकों पर डेटा शामिल किया गया था। 
Omicron के खिलाफ Pfizer (PFE.N)/BioNTech वैक्सीन पर शुरुआती डेटा शामिल था। उनके मॉडल बताते हैं कि फाइजर/बायोएनटेक या मॉडर्न (mRNA.O) से एमआरएनए वैक्सीन की दो खुराक के बाद ओमिक्रॉन से बचाव करीब 30% देखा गया, जो डेल्टा पर 87% था। हालांकि किलपैट्रिक ने कहा कि बूस्टर करीब 48% तक सुरक्षा देते हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत कोरोना Corona महाराष्ट्र The Sootr Britain गुजरात Omicron Cases ओमिक्रॉन नया वैरिएंट new Variant first Death Rises in India ब्रिटेन में मौत कुल केस