भोपाल. कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार प्रदेश में बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटे में 18 नए केस (case) दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल (bhopal) में है। भोपाल में 4 केस, जबलुपर में 3 इंदौर में 2 और ग्वालियर और उज्जैन में 1-1 केस मिले है।
बड़े के साथ छोटे जिलों को भी शिकार
कोरोना के बढ़ते मामलों ने हमें एक बार सोचने में मजबूर कर दिया है। प्रदेश में पिछले 14 दिनों में 126 केस मिले है, जिनमें से 101 एक्टिव (Active) है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर के बाद ये वायरस छोटे-छोटे जिले (district) को भी अपना शिकार बना रहा है। बैतूल, विदिश, खरगोन में नए मामले मिले रहे हैं।
रिकवरी रेट घटा
प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 204 लोगों की कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 587 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के भीतर किसी की भी मौत नहीं हुई है, लेकिन 8 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, एक्टिव केस बढ़े और रिकवरी रेट घट गया है। गुरुवार को प्रदेश में 91 एक्टिव केस थे, जो शुक्रवार को 101 पर पहुंच गए। इसी प्रकार कोरोना का रिकवरी रेट 99% से थोड़ी कम हो गई है।