MP में कोरोना केस: भोपाल में छठे दिन सबसे ज्यादा केस, इंदौर में स्कूल स्टूडेंट्स संक्रमित

author-image
एडिट
New Update
MP में कोरोना केस: भोपाल में छठे दिन सबसे ज्यादा केस, इंदौर में स्कूल स्टूडेंट्स संक्रमित

भोपाल. मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को कोरोना (MP Corona Case) के 15 नए केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल (Bhopal Corona) में 8 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा इंदौर के गरिमा विद्या निकेतन में पढ़ने वाले भाई-बहन संक्रमित (Indore school Student corona) हुए हैं। बहन नौवीं क्लास में पढ़ती है। जबकि भाई छठी क्लास में है। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने कहा कि दोनों ऑनलाइन क्लासेस ले रहे थे।

MP में 134 एक्टिव मरीज

लगातार 6 दिन से भोपाल में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। वहीं, शुक्रवार को इंदौर में 3 और ग्वालियर में 2 केस मिले हैं। इसके अलावा जबलपुर और शहडोल में भी एक-एक पॉजिटिव निकले हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 134 पर पहुंच गई है। साथ ही आज 9 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

वैक्सीन सर्टिफिकेट के बाद ही किराना

भोपाल के थोक किराना बाजार जुमेराती (Jumerati) हनुमानगंज में ग्राहक को सामान खरीदने के लिए वैक्सीन के दोनों लगवाना जरूरी कर दिया है। बाजार में आने वाले सभी लोगों से भी कहा जा रहा है कि खरीददारी करने से पहले कोरोना के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाकर और मास्क पहने होने पर ही प्रवेश करें।

कोरोना संक्रमण Bhopal Corona TheSootr mp corona case Indore school Student corona mp omicron variant Jumerati Corona cases in Madhya Pradesh