हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन: गले में खराश, स्मैल का न आना, ऐसा व्यक्ति कोरोना संदिग्ध

author-image
एडिट
New Update
हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन: गले में खराश, स्मैल का न आना, ऐसा व्यक्ति कोरोना संदिग्ध

नई दिल्ली. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) ने नई गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार है, या फिर खांसी, सिरदर्द, शरीर में जकड़न, थकान, डायरिया, खाने में स्मैल ने आने के लक्षण है। वो लोग खुद को कोरोना संदिग्ध (corona suspect) मानकर चले। जब तक की उनकी टेस्ट रिपोर्ट Negative नहीं आती है।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये सलाह : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध की हाल ही में कमी, थकान और दस्त के साथ / बिना बुखार वाले किसी भी व्यक्ति को COVID-19 का एक संदिग्ध मामला माना जाना चाहिए। इस संबंध में मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि विभिन्न स्थानों पर चौबीसों घंटे आरएटी बूथ स्थापित सुनिश्चित करें। चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ को शामिल करने और घरेलू परीक्षण किट के उपयोग करें।



पिछले 24 घंटों में इतने लोगों को टीका लगा : स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ कोरोना से बचाव के लि‍ए कोरोना रोधी टीकों को आवश्‍यक मान रहे हैं। तो वहीं इस बीच दुन‍ियाभर में कोरोना के नए वैरि‍एंट ओमि‍क्रॉन ने  दस्‍तक दी है और दुन‍िया के कई शहर कोरेाना की नई लहर के चपेट में आ गए हैं। इसके बाद दुन‍ियाभर में कोरोना से बचाव के ल‍ि‍ए बूस्‍टर डोज की मांग होने लगी है। इन सबके बीच देश में टीकाकरण तेज गत‍ि से जारी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में प‍िछले 24 घंटों में कोरोना टीकों की 66,65,290 खुराक दी गई है। ज‍िसके बाद देश में शुक्रवाार सुबह तक कोरोना टीकों की 144.54 करोड़  खुराक दी जा चुकी हैं। 


कोरोना TheSootr health Ministry Health ministry Guideline Rajesh Bhushan corona suspect Negative हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन