कोरोना थर्ड वेव की चिंता: केंद्र ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई

author-image
एडिट
New Update
कोरोना थर्ड वेव की चिंता: केंद्र ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर से सरकार चेत गई है। तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने 16 अगस्त को फैसला लिया कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट (RAT) का निर्यात नहीं किया जाएगा। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने एक्सपोर्ट पॉलिसी में इस बदलाव की जानकारी दी। DGFT के मुताबिक, कोरोना की जांच के लिए लैब में काम आने वाले केमिकल पर भी पाबंदी रहेगी।

RT-PCR और RAT का इस्तेमाल ज्यादा

कोरोनावायरस की जांच के लिए RT-PCR और RAT इस्तेमाल किया जा रहा है। RT-PCR को कोरोना की सटीक जानकारी देने के लिए बेहतर माना जाता है। RAT का उपयोग तुरंत नतीजा जानने के लिए किया जाता है।

केरल को कोरोना से लड़ाई के लिए 267.35 करोड़ रुपए का पैकेज

केरल को कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 267.35 करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को केरल दौरे पर इसका ऐलान किया। मंडाविया ने मुख्यमंत्री पी विजयन और राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के साथ मीटिंग की और महामारी के खिलाफ राज्य की तैयारियों की जानकारी ली। मंडाविया ने बताया कि केरल को महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव मदद देगी। राज्य के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के तौर पर केंद्र सरकार ने 267.35 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 55 करोड़ के पार

देश में टीकाकरण का आंकड़ा 55 करोड़ के पार हो गया है। सोमवार यानी 16 अगस्त को 81 लाख से ज्यादा टीके लगे। अगस्त के 15 दिनों में वैक्सीन की 7.5 करोड़ डोज लगाई गई हैं।

मोदी सरकार कोरोना Corona भारत सरकार The Sootr Export India Govt Ban Rat तीसरी लहर RT-PCR rapid antigen test kit रैपिड एंटीजन टेस्ट टेस्ट किट निर्यात पर रोक