New Guidelines: न्यू ईयर और क्रिसमस का जश्न रहेगा फीका, जानें कहां-क्या पाबंदियां

author-image
एडिट
New Update
New Guidelines: न्यू ईयर और क्रिसमस का जश्न रहेगा फीका, जानें कहां-क्या पाबंदियां

देश में ओमिक्रॉन के मामले 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस आए हैं। ओमिक्रॉन की बढ़ते मामलों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी ग्रहण लगा दिया है। केंद्र सरकार ने इसे केसेज बढ़ने का शुरुआती संकेत मानते हुए राज्यों को गाइडलाइन जारी की है।

केंद्र सरकार ने किया अलर्ट

नए वैरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट किया है। केंद्र ने सरकारों से टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के अलावा नाइट कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाने, शादियों और अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाने की सलाह दी है। 

दिल्ली में फीका रहेगा न्यू ईयर का जश्न

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने 31 दिसंबर तक कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। इसके तहत किसी भी होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50 फीसदी सिटिंग कैपिसेटी को परमीशन दी है। सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और किसी भी जमावड़े पर रोक रहेगी. बैंक्वेट हॉल में शादी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होंगे।दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।मुंबई

मुंबई में पार्टी में 1000 लोग आने पर लेनी होगी परमीशन

अगर किसी ओपन स्पेस में कोई प्रोग्राम हो रहा है तो वहां क्षमता के हिसाब से 25 फीसदी लोग ही आ सकते हैं। हालांकि, अगर किसी ओपन स्पेस में 1 हजार से ज्यादा लोग आने वाले हैं तो पहले उसकी मंजूरी लेनी होगी। न्यू ईयर या क्रिसमस सेलिब्रेशन की पार्टी में हॉल या स्पेस की क्षमता के मुताबिक 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत है। 

कर्नाटक में नहीं होगा नए साल का सेलिब्रेशन

कर्नाटक सरकार ने नए साल पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या सामूहिक समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

New year and Christmas guidelines in delhi mumbai karnatak