ICMR की बड़ी सफलता: असम में ओमिक्रॉन पहचानने वाली किट तैयार, 2 घंटे में पता चलेगा

author-image
एडिट
New Update
ICMR की बड़ी सफलता: असम में ओमिक्रॉन पहचानने वाली किट तैयार, 2 घंटे में पता चलेगा

असम. इंडियन साइंटिस्ट ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को पहचानने वाली किट (Omicron Variants Test Kit) तैयारी कर ली है। दावा किया जा रहा है कि इस किट से 2 घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट के होने का पता चलेगा। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसे असम के डिब्रगढ़ (Dibrugarh Assam new kit) में तैयार किया है।

साइंटिस्ट की बड़ी सफलता

इसे भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी सफलता बताया जा रहा है। क्योंकि इससे पहले नए वैरिएंट की जांच के लिए संक्रमित की जीनोम सीक्वेंसिंग (Whole genome sequencing) होती है। जिसकी रिपोर्ट आने में 4 से 5 दिन का समय लगता है। नई किट तैयार होने के कारण जीनोम रिपोर्ट में लगने वाले समय की बचत होगी और मरीज को तत्काल इलाज मिल पाएगा।

2 घंटे के अंदर वैरिएंट का पता चलेगा

अभी तक मार्केट में जो किट उपलब्ध है, उनसे नए वैरिएंट का पता करने में 3 से 4 दिन का समय लगता है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इसकी भारी कमी चल रही है। अब नई किट मिलने के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट का दो दिन में पता चलेगा। इस नई किट को वैज्ञानिक विश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में तैयार किया गया है। SARS-CoV-2 (COVID-19) इस किट का नाम है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

ICMR ओमिक्रॉन पहचानने वाली किट Omicron identification kit ready SARS-CoV-2 Whole genome sequencing Dibrugarh Assam new kit TheSootr Omicron Variants Test Kit