MP में अलर्ट: 3 पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक, राज्य सरकार ने दिए ये निर्देश

author-image
एडिट
New Update
MP में अलर्ट: 3 पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक, राज्य सरकार ने दिए ये निर्देश

भोपाल. MP में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variant Omicron) का खतरा बढ़ गया है। राज्य की सीमा (Border) लगे तीन राज्यों गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra) और राजस्थान (Rajasthan) में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे जिलों में जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के पैसेंजर्स की कोरोना जांच (Corona Test) अनिवार्य रूप से करने के लिए भी कहा है। भारत में अब तक ओमिक्रॉन के जो भी केस मिले हैं, उनमें अफ्रीकी देशों की ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) रही है।

अब तक यहां इतने मरीज सामने आए

राज्य

मरीज राजस्थान 9 महाराष्ट्र 9 कर्नाटक 2 दिल्ली 1 गुजरात 1

3 राज्यों की सीमा से लगे मप्र के 20 जिले

राजस्थान की सीमा से प्रदेश के 10 जिले लगते हैं। इनमें झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना हैं। गुजरात की सीमा से 2 जिले झाबुआ और अलीराजपुर लगते हैं। वहीं, महाराष्ट्र की सीमा से 8 जिले बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले लगते हैं।

जनभागीदारी से नए वैरिएंट का मुकाबला करेंगे

हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना के ओमिक्रॉन को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की थी। शिवराज ने कहा कि हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। जनभागीदारी मॉडल पर नए वैरिएंट का सामना करेंगे। हाल ही में शिवराज एक कार्यक्रम में सीहोर गए थे। यहां से वे सलकनपुर माता मंदिर गए। लोगों से वैक्सीन को लेकर पूछताछ की। लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा और मास्क भी पहनाए।

3T रणनीति

शिवराज सरकार ने नए वैरिएंट के चलते तीसरी लहर के संभावित खतरे से निपटने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट (3T) स्ट्रैटजी बनाई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। RT-PCR में पॉजिटिव आने वाले सभी मरीजों की अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश सभी जिलों को भेजे गए हैं।

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन की ये स्थिति? 

मध्य प्रदेश में अभी 70% लोगों को ही वैक्सीन का दूसरा डोज (Second Dose) लगा है। सरकार ने दिसंबर 2021 तक फुली वैक्सीनेट करने का टारगेट रखा है, लेकिन अब 100% लक्ष्य हासिल करने के लिए रोजाना 7.50 लाख डोज लगानी होंगी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Rajasthan maharashtra The Sootr Gujarat Omicron alert knocks in 3 neighboring states ओमिक्रॉन को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट तीन पड़ोसी राज्यों में पहुंचा नया वैरिएंट कोरोना का ओमिक्रॉन