दुनिया भर में ओमिक्रॉन (omircron) का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश विदेश में इस नए वैरिएंट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच ही अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को लेकर चेतावनी दी है।
WHO ने दुनिया को चेताया: WHO की वैज्ञानिक कैथरीन स्मॉलवुड ने दुनियाभर को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चेताया है। कैथरीन का कहना है की संक्रमण का बढ़ना घातक हो सकता है। ओमिक्रॉन के तेज संक्रमण दर से इसका उल्टा असर दिखना शुरू हो जाएगा। जितनी तेज ओमिक्रॉन फैलेगा, एक नया वैरिएंट पैदा हो सकता है।
OMICRON से मिलकर बने हैं यह वायरस: आपको बता दें की ओमिक्रॉन के साथ मिलकर एक नया वैरिएंट बन रहा है। जैसे डेल्टा+ओमिक्रॉन = डेलमीक्रॉन,
फ्लू+कोरोना= फ्लोरोना। इसके साथ ही फ्रांस में मिला नया वेरिएंट IHU।
क्या वैरिएंट हमेशा रूप बदलेगा: हां, वायरस का कभी अंत नहीं होता। वायरस बार-बार म्यूटेट होता है, वायरस का म्यूटेशन है सबसे बड़ी परेशानी। किसी को नहीं पता, वायरस का कौन सा म्यूटेशन ज्यादा घातक हो।
भारत में 2 हजार ओमिक्रॉन मरीज: देश में ओमिक्रॉन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार हो चुका है। वर्तमान की स्थिति में देश के 24 राज्यों में नए वैरिएंट फैल चुका है।
कैसे करें बचाव: वायरस के नए वैरिएंट से कोरोना प्रोटोकॉल्स को अपनाकर ही बचा जा सकता है। इसलिए भीड़-भाड़ में जाने से बचें, मास्क का इस्तेमाल करें।