राजधानी दिल्ली में कोविड-19 मामलों में आ रही कमी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से सिफारिश की है। केजरीवाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी दफ्तरों को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा गया है।
एलजी को भेजा प्रस्ताव: फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया है। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं। इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था। प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था। दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध हो रहा था।
50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस: दुकानदारों का कहना है कि ऑड-ईवन सिस्टम से वे महीने में सिर्फ 10 दिन ही दुकान खोल पा रहे थे। अब उम्मीद है कि अगर वीकेंड कर्फ्यू हट जाता है तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी। दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए तथा 43 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।