आज एक नवंबर को भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को ऑस्ट्रेलिया में भी मंजूरी मिल गयी है। कोवैक्सिन को मंजूरी देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से विचार चल रहा था। कोवैक्सिन को मंजूरी मिलने के बाद अब किसी भी भारतीय को ऑस्ट्रेलिया जाने पर 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा।
WHO ने नहीं दी है हरी झंडी
बता दें कि, स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को ऑस्ट्रेलिया के थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने मान्यता देने का फैसला किया है। वहीं भारत बायोटेक की इस कोवैक्सिन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन से अप्रूवल नहीं मिल पाया है। हालांकि 3 नवंबर को डब्ल्यूएचओ की मीटिंग होने वाली है। कोवैक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक कंपनी को उम्मीद है कि इस बैठक में WHO उनकी वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे देगा।
पीएम ने भी लगवाएं है कोवैक्सिन के डोज
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी कोवैक्सिन के 2 डोज लगवाए हैं।हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक (Bharat biotech) ने वैक्सीन को अप्रूवल के लिए 19 अप्रैल को WHO को अर्जी दी थी।