बूस्टर डोज: यह वैक्सीन दुनिया के लिए हो सकती है घातक, वैज्ञानिकों की चेतावनी

author-image
एडिट
New Update
बूस्टर डोज: यह वैक्सीन दुनिया के लिए हो सकती है घातक, वैज्ञानिकों की चेतावनी

कोरोना महामारी से बचाव में देश भर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है । वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाने के बाद अब बूस्टर डोज दिए जाने की बात भी सामने आ रही है। वहीं अब वैज्ञानिकों ने बूस्टर डोज को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO ने भी बूस्टर डोज को दुनिया के लिए घातक बताया है ।

WHO की चेतावनी 

WHO और कई अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों का कहना कि इस वायरस से तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है जबतक हर किसी को वैक्सीन की सुरक्षा नहीं मिल जाती। यह वायरस तेजी से फैलता है और इसके नए रूपों में बदलाव होने की संभावना ज्यादा होती है। वहीं बूस्टर शॉट को देने वाले देश अपने साथ सभी लोगों को अधिक खतरनाक स्थित में डाल देंगे।  

दुनिया में सबको मिले वैक्सीन, फिर बूस्टर डोज 

स्वास्थ्य एजेंसियों का कहना कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बूस्टर डोज देने वाले देशों के लिए यह जानना जरूरी है की दुनिया भर के देशों में वैक्सीन सभी को दी जा चुकी है या नहीं। एक बार दुनिया की पूरी आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज  दे दिए जाएं उसके बाद ही बूस्टर डोज देना सही रहेगा।  

इसलिए घातक हो सकता है बूस्टर डोज 

WHO  का मानना है कि दुनिया के कई गरीब देशों के लोगों को अभी तक वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है।  ऐसे में अगर अमीर देश बूस्टर डोज देने की शुरुआत कर देते हैं तो यह परेशानी बढ़ा सकते हैं।  क्यूंकि जिन्हे वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी होगी वो कोरोना के नए रूपों की चपेट में आ जाएंगे और यह पूरी दुनिया में नए वेरिएंट को फैला सकते हैं।  

Covid-19 Booster Dose corona booster dose TheSootr cvoronavirus booster dose in india