कोरोना का नया खतरा: चेचक जैसी तेजी से फैल सकता है डेल्टा वेरिएंट,वैक्सीनेटेड लोग भी हो सकते हैं संक्रमित

author-image
एडिट
New Update
कोरोना का नया खतरा: चेचक जैसी तेजी से फैल सकता है डेल्टा वेरिएंट,वैक्सीनेटेड लोग भी हो सकते हैं संक्रमित

कोरोना महामारी और इसके अन्य रूपों को लेकर लगतार चल रही स्टडी में एक नया खुलासा हुआ है। कोरोना का डेल्टा वेरिएंट बाकी वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा गंभीर बताया जाता है। हाल ही में सीडीसी की एक स्टडी में कहा गया है की डेल्टा वेरिएंट जल्द ही चिकनपॉक्स की तरह लोगों में आसानी से फैलना शरू हो सकता है।

वैक्सीन के डोज ले चुके लोग भी नहीं हैं सुरक्षित

CDC (center for diease control and prevention) की एक स्टडी में डेल्टा वेरिएंट के इस रूप को लेकर दावा किया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, डेल्टा के इस रूप से वैक्सीनेटेड लोग भी नहीं बच पाएंगे। टीके की सभी खुराकें ले चुके लोग भी उतनी ही तेजी से इस वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं जितना की कोई नॉन-वैक्सीनेटेड।

सभी लोगों के गले में मौजूद है वायरस

रिपोर्ट्स के माबिक, सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल पी वालेंस्की ने खुद माना है कि टीका ले चुके लोगों की नाक और गले में वायरस उसी तरह रहता है जैसे कि टीका नहीं लेने वालों के गले में। बताया जा रहा है कि,डेल्टा स्वरूप, ऐसे वायरस की तुलना में अधिक फैलता है जो मर्स, सार्स, इबोला, सामान्य सर्दी, मौसमी फ्लू और बड़ी माता का कारण बनता है, और यह चेचक की तरह ही संक्रामक है। यानी की डेल्टा वेरिएंट और गंभीर बीमारियां बढ़ा सकता है, जिसके लिए अभी से कड़े कदम उठाने की जरूरत है ।

TheSootr delta varient Coronavirus cdc new study delta new varient delta virus
Advertisment