Indore: फिर पैर पसारने लगा कोरोना, संक्रमण दर सात प्रतिशत से ऊपर पहुंची

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Indore: फिर पैर पसारने लगा कोरोना, संक्रमण दर सात प्रतिशत से ऊपर पहुंची

Indore. काफी समय तक राहत के बाद अब एक बार फिर मध्यप्रदेश की चिंता बढ़ गई है। शहर में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है। जून महीने के 14 दिन में कोरोना के 199 मरीज मिल चुके हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रही है। जून के महीने का औसत देखें तो संक्रमण दर 7 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है। जून के 14 दिनों में 2,831 सैंपल की जांच की गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जिले में सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। रोजाना दो हजार सैंपलों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। यानी संक्रमण दर ऐसी ही बनी रही तो शहर में रोजाना 150 से 200 मरीज मिलने लगेंगे। राहत की बात ये है कि संक्रमण गंभीर नहीं है।



सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर



बढ़ती संक्रमण दर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब सैंपलिंग बढ़ाने का फैसला किया है। जिले के चारों ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने ब्लॉक में कम से कम 200 सैंपल रोजाना लें। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। फिलहाल 14 दिनों में सिर्फ 2,831 सैंपल जांचे गए हैं, यानी औसतन 200 सैंपल रोजाना लिए जा रहे हैं। 



सीएमएचओ डॉ.बीएस सैत्या के मुताबिक, रोजाना दो हजार सैंपल जांचने का लक्ष्य रखा गया है। किसी समय इंदौर में रोजाना आठ हजार सैंपल जांचे जा रहे थे। फिलहाल सिर्फ उन्हीं मरीजों के सैंपल लिए जा रहे थे जो निजी सेंटरों पर जांच कराने पहुंच रहे थे लेकिन अब सभी शासकीय अस्पतालों में सैंपलिंग की व्यवस्था की जा रही है। सैंपलिंग बढ़ने से कोरोना के मरीजों की पहचान आसान होगी। संक्रमण गंभीर होने से पहले ही मरीज को उपचार मिल सकेगा।


Indore News Madhya Pradesh News Covid-19 कोविड-19 कोरोना महामारी Indore Airport इंदौर में कोरोना मध्य प्रदेश न्यूज सैंपलिंग corona virus in indore इंदौर में कोरोना वायरस corona epedemic corona pandemic indore news hindi इंदौर न्यूज हिंदी Corona Sampling corona virus effect mask mandatory कोरोना वायरस साइज इफेक्ट इंदौर हवाईअड्डा