क्या हाई ब्लड शुगर लेवल से पीड़ितों को कोविड-19 वैक्सीन लगवानी चाहिए? जानिए

author-image
एडिट
New Update
क्या हाई ब्लड शुगर लेवल से पीड़ितों को कोविड-19 वैक्सीन लगवानी चाहिए? जानिए

किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। हालांकि, संक्रमण की गंभीरता अलग-अलग होती है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान डायबिटिक मरीज भी संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा था। कोविड-19 के गंभीर लक्षणों से निपटने के अलावा, उन्होंने अपनी पहले से मौजूद डायबिटिक स्थिति से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का सामना किया। इसलिए, जब उनकी कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने की बात आती है, तो अभी भी दुविधा और डर का माहौल बना हुआ है।

क्या कोविड-19 वैक्सीन और डायबिटीज के बीच संबंध है?

कोविड-19 वैक्सीन शरीर में इम्यून रिस्पॉन्स को सक्रिय करती है। इससे डोज लगवाने के बाद साइड-इफेक्ट्स का अनुभव होता है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के विपरीत, वैक्सीन ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी से नहीं जुड़ी है। डॉक्टर कहते हैं कि ब्लड शुगर पेशेंट भी कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवा सकते हैं। क्योंकि वैक्सीन और ब्लड शुगर लेवल के बीच कोई संबंध नहीं है।

क्या हाई ब्लड शुगर लेवल के पेशेंट वैक्सीन लगवा सकते हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि हाई ब्लड शुगर और कोविड वैक्सीन का कोई सीधा संबंध नहीं है। इसलिए जहां तक संभव हो वैक्सीन लगवा लेना चाहिए। अब जबकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, सावधानी बरतने और कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। इसलिए बेहद जरूरी है कि हर व्यक्ति समय पर कोविड-19 का डोज इस्तेमाल करे। पहले से जिनको कोई भी बीमारी हो उन्हें सबसे पहले वैक्सीनेशन लगवा लेना चाहिए। दरअसल इस वायरस का संक्रमण लोगों की सेहत पर बहुत भारी पड़ता है। खासकर उन लोगों को जो पहले ही पुरानी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

covid vaccination high blood sugar level patient