कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ अभी तक केवल वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है। वैक्सीन को लेकर देश भर में कई तरह की रीसर्च की जा रही है लेकिन अब हाल ही में ICMR के एक अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है कि वैक्सीन की मिक्स डोज के नतीजे बेहतर आएं हैं। विशेषज्ञों ने इसे सुरक्षित भी बताया।
मिक्स एंड मैच है कारगर
इंडियन काउंसिल में मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक स्टडी में पाया गया है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के मिक्स डोज का रिजल्ट सिंगल डोज की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है। इससे न केवल कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सका बल्कि इससे शरीर में अच्छी इम्यूनिटी भी बनती देखी गई।
इस वजह से किया ऐसा अध्ययन
बताया जा रहा है कि ICMR ने यह अध्ययन यूपी में कुछ लोगों को अलग-अलग वैक्सीन के टीके दिए जाने के बाद किया। जिसमें पाया गया कि वैक्सीन के दो अलग टीके लेने वालों पर नतीजे ज्यादा बेहतर दिखे. हालांकि भारत में अभी तक ऑफिशियली दोनों अलग टीके देने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।