बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन: कोर्बेवेक्स जल्द आएगी बाजार में, फेज 3 का ट्रायल शुरू

author-image
एडिट
New Update
बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन: कोर्बेवेक्स जल्द आएगी बाजार में, फेज 3 का ट्रायल शुरू

कोरोना महामारी से जंग में अब एक और स्वदेशी वैक्सीन मिलने जा रही है। हैदराबाद की दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कोर्बेवेक्स को सितंबर के अंत तक भारत में लांच किया जा सकता है। इस वैक्सीन का फेज 3 का ट्रायल शुरू हो चुका है लेकिन इसके पहले ही भारत सरकार वैक्सीन की एडवांस बुकिंग कर चुकी है।

दिसंबर तक 30 करोड़ डोज की होगी आपूर्ति

स्वदेशी वैक्सीन को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी बायोलॉजिकल ई अगस्त महीने के अंत तक वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकती है। साथ ही दिसंबर 2021 तक ये भारत सरकार को 30 करोड़ डोज की आपूर्ति करेगा। इस वैक्सीन के आने से देश में वैक्सीनेशन अभियान को गति मिलेगी।

विशेषज्ञों की सलाह: तेज हो वैक्सीनेशन

कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब देश में तीसरी लहार का खतरा बना हुआ है। विशेषज्ञों ने सरकार को तीसरी लहर से बचने के लिए देश भर में टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने की सलाह दी है। इसके साथ ही कोरोना के बाकी नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने का पालन करने के लिए भी अनुरोध किया है।

new vaccine coronavacine hyderabad company biological e vaccine TheSootr Corbevax