बच्चों को सुरक्षा का टीका: 1 करोड़ डोज तैयार, अक्टूबर में मिल सकती है वैक्सीन

author-image
एडिट
New Update
बच्चों को सुरक्षा का टीका: 1 करोड़ डोज तैयार, अक्टूबर में मिल सकती है वैक्सीन

नई दिल्ली. बच्चों के लिए वैक्सीन का इतंजार खत्म हो गया है। जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन Zycov D डोज बनाने का काम तेजी से चल रहा है। सितंबर महीने के अंत तक जायडस कैडिला की 1 करोड़ डोज तैयार हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से बच्चों का टीकाकरण (Vaccination for children) शुरू हो सकता है। ये वैक्सीन 12 या इससे ऊपर के 18 साल तक के बच्चों को दी जा सकती है।

तीन डोज में दी जाएगी वैक्सीन

इस वैक्सीन की खासियत ये है कि दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन (DNA Vaccine) है। 12 साल या इससे ऊपर के उम्र के बच्चों को तीन डोज में ये वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन की पहली डोज के बाद 28वें दिन दूसरी डोज और 56 दिन पर या इसके बाद तीसरी डोज दी जाएगी। इस वैक्सीन का ट्रायल करीब 28000 पार्टिसिपेंट्स पर किया गया है। भारत में लगाई जा रही वैक्सीन से ये इसलिए भी अलग है क्योंकि यह निडिल फ्री वैक्सीन (Needle free vaccine) है। 

ऐसे नीडल फ्री इंजेक्शन टेक्नोलॉजी

नीडल फ्री इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के तहत एक बेहद ही विशेष इंजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत सबसे पहले टीके की शीशी को बिना सूई वाली सीरिंज में लगाकर जरूरी मात्रा को अंदर भर लिया जाता है। जब सीरिंज में दवा या टीका भर लिया जाता है तो इसे इंजेक्टर में लगा दिया जाता है। फिर इंजेक्टर पर लगे बटन को दबाकर इसे बांह की त्वचा के रास्ते शरीर के अंदर पहुंचा दिया जाता है।

कोरोना The Sootr corona vaccine कोरोना की तीसरी लहर बच्चों का टीकाकरण बच्चों की वैक्सीन vaccination for children Zydus Cadila Zycov D DNA Vaccine Needle free vaccine बच्चों की सुरक्षा वैक्सीनेशन कैंपेन बच्चों की टीकाकरण कैंपेन