28 जून को यूपी के गोरखपुर जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण क्लस्टर एरिया के बूथों पर वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। आशंका जताई जा रही है कि ये समस्या 29 जून को भी रहेगी। 28 जून को 43 बूथों पर ही टीका लगाया गया।
ब्लॉकों में क्लस्टर वैक्सीनेशन प्रोग्राम
21 जून से गोरखपुर के सात ब्लॉकों में क्लस्टर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। ब्लॉकों में बेलघाट, पिपराइच, ब्रह्मपुर, खजनी, जंगल कौड़िया, कैंपियरगंज और पाली शामिल हैं। इन ब्लॉकों में 14 से 16 टीमें हैं। 28 जून को इस प्रोग्राम का आठवां दिन था। प्रोग्राम में 105 बूथ बनाए गए हैं। इस प्रोग्राम के तहत पिछले 6 दिनों में करीब डेढ़ लाख लोगों को टीका लग चुका है।
मात्र 14 हजार डोज
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एनके पांडेय के मुताबिक 26 जून को गोरखपुर मंडल को टोटल 44 हजार डोज वैक्सीन मिली थी। इसमें से 27 जून को एडी हेल्थ ऑफिस से 10 हजार डोज ही मिल सकी है। 4 हजार डोज पहले से मौजूद है। ऐसे में कुल 14 हजार डोज इस समय विभाग के पास है।
मुख्यालयों पर लगेगी वैक्सीन
डॉ. पांडेय ने बताया कि 28 जून को ब्लॉक मुख्यालयों पर टीकाकरण हुआ। हर ब्लॉक में दो-दो बूथ बनें। जिले में 19 ब्लॉक हैं। शहरी क्षेत्र में 5 बूथ बनें। इस प्रकार करीब 43 बूथों पर वैक्सीनेशन हुआ।