वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार पर बौखलाया न्यूजीलैंड का मीडिया, पिच बदलने पर उठाए सवाल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार पर बौखलाया न्यूजीलैंड का मीडिया, पिच बदलने पर उठाए सवाल

MUMBAI. भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मैच में करारी हार को न्यूजीलैंड की मीडिया में खूब कवरेज दी गई है। वहां की मीडिया में मैच से ठीक पहले पिच में बदलाव को लेकर हुए विवाद पर भी रिपोर्ट प्रकाशित की गई हैं। अखबार ने सवाल किया है कि पिच में बदलाव कैसे आया और क्या ऐसा भारत के आदेश पर किया गया था। इस पर आगे की जांच होनी चाहिए। हालांकि, आईसीसी ने कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान पिच में बदलाव होते रहे हैं और ये उनकी जानकारी में हुआ है।

भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

बुधवार (15 नवंबर) के मैच में भारत ने विराट कोहली की धुआंधार 117 रन की पारी और मोहम्मद शमी के 7 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी। भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 397 रन का पहाड़ खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 327 रन ही बना सकी।

पिच विवाद पर न्यूजीलैंड की मीडिया ने क्या कहा ?

न्यूजीलैंड की मीडिया कंपनी स्टफ ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि मुंबई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आखिरी वक्त में बदली गई पिच पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन भारतीय टीम पिच विवाद को लेकर घिरी हुई है।

घरेलू पक्षपात करने का विवाद

स्टफ ने रिपोर्ट में लिखा कि सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाना था, लेकिन सोमवार को मैच ऐसी पिच पर हुआ जो पहले 2 बार इस्तेमाल हो चुकी थी, जिसके बाद से घरेलू पक्षपात करने का विवाद शुरू हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की निगरानी को लेकर भी मीडिया ने सवाल उठाए। स्थानीय मैदान अधिकारी पिच की तैयारी और चयन के प्रभारी पर भी निशाना साधा।

घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए सबकुछ किया जा रहा

न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने पिच विवाद पर आईसीसी के आधिकारिक बयान का जिक्र करते हुए लिखा कि 'आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान पिच बदली जाती रही हैं और पिच में सेमीफाइनल के दौरान जो बदलाव हुए, वो उनकी जानकारी में था, लेकिन पिच मैच शुरू होने से ठीक पहले बदली गई जिसे लेकर यह कहा गया कि घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए सबकुछ किया जा रहा है।'

पिच विवाद पर न्यूजीलैंड का अखबार

  • न्यूजीलैंड के एक और अखबार द पोस्ट ने अपनी खबर को हेडिंग दी है- 'ब्लैक कैप्स लड़े, लेकिन हार गए, क्योंकि भारत की जबरदस्त सफलता जारी है।'
  • एक अखबार ने लिखा कि डेरिल मिचेल और केन विलियमसन ने सेमीफाइनल के दौरान एक समय न्यूजीलैंड की थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन अंत में जाकर 70 रन कम पड़ गए और टीम 398 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।
  • द पोस्ट ने भी आखिरी वक्त में पिच बदले जाने पर टिप्पणी की है। अखबार ने लिखा, 'विश्व कप के पहले सेमीफाइनल की तैयारी के अंतिम चरण में मुंबई में पिच की पसंद हावी रही। पहले तय हुआ था कि मैच 20.12 मीटर की एक नई पिच पर खेला जाएगा, लेकिन मैच उसी पिच पर हुआ जिस पर 2 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। पिच पर हालिया मैच 2 नवंबर को खेला गया था।'
  • अखबार ने सवाल किया कि 'पिच में बदलाव कैसे आया और क्या ऐसा भारत के आदेश पर किया गया था, इस पर आगे की जांच होनी चाहिए।
  • हालांकि, आईसीसी ने कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान पिच में बदलाव होते रहे हैं और ये उनकी जानकारी में हुआ है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के बयान को भी अखबार ने छापा

न्यूजीलैंड के अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान को भी छापा है। क्रिकेटर के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि ये बेहद ही खराब रहा है। मैं नहीं समझता कि सेमीफाइनल मैच इस्तेमाल की गई पिच पर खेला जाना चाहिए। भारत बहुत अच्छी टीम है और उसे पिच को लेकर इतना चिंतित नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम इस सच्चाई को नजरअंदाज नहीं कर सकते, आईसीसी भारत को फाइनल में देखना चाहता है। भारत संभवतः किसी भी पिच पर न्यूजीलैंड को हरा सकता था, क्योंकि भारतीय टीम टूर्नामेंट की बाकी टीमों की तुलना में बहुत अच्छी और बहुत बेहतर है।

भारत ने 4 साल पहले की हार का बदला ले लिया

न्यूजीलैंड के अखबार ओटागो डेली टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट को हेडिंग दी है- India send Black Caps out of World Cup (भारत ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर किया)। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'मेजबान टीम ने 4 साल पहले न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का कुछ हद तक बदला ले लिया है। मैच के दौरान हर चीज ब्लैक कैप्स के खिलाफ जा रही थी जिसे देखते हुए अंतिम परिणाम कोई बड़ा झटका नहीं था। भारत लीग मुकाबलों में भी अजेय रहा, 9 बड़ी जीत हासिल की। भारत वानखेड़े स्टेडियम में खेल रहा था जिसमें उसने 2011 का वर्ल्ड कप भी जीता था।

भारतीय टीम का ब्लूप्रिंट

अखबार ने लिखा कि भारतीय टीम ने पिच का चुनाव किया और बेहतरीन परिस्थितियों का आनंद उठाते हुए टॉस भी जीता और पहली पारी से ही बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने मैच का अपना ब्लूप्रिंट भी कुछ ऐसा ही तैयार किया होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने 117 रन की पारी खेलकर शानदार रिकॉर्ड कायम किया। उनके इस रिकॉर्ड पर न्यूजीलैंड के अखबार ने लिखा, 'यह निश्चित रूप से विराट कोहली के सपनों की पारी थी- उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और वो एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन बनाए।'

ये खबर भी पढ़िए..

प्रधानमंत्री मोदी हुए शमी के फैन, तो अमित शाह बोले- भारत ने बॉस की तरह वर्ल्ड कप फाइनल में की एंट्री

'स्पिन गेंदबाजों को मदद मिले इसलिए....'

न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट वन न्यूज ने पिच विवाद पर लिखा कि सेमीफाइनल मैच के दौरान पिच को लेकर विवाद हो गया जिसमें कहा गया कि भारतीय टीम ने अपने हिसाब से पुरानी पिच का चुनाव किया है जिससे उसके स्पिन गेंदबाजों को मदद मिले। वन न्यूज ने आगे लिखा, 'भारतीय टीम जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं, उस पर न्यूजीलैंड को हराने का भारी दबाव था।'

World Cup semi-finals New Zealand media upset over defeat allegations against BCI pitch tampering ICC reply वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हार पर बौखलाया न्यूजीलैंड का मीडिया बीसीआई पर लगाए आरोप पिच से छेड़छाड़ आईसीसी का जवाब