हत्या: एक दोस्त ने दूसरे की जान ली, पेट में 8 बार चाकू मारा

author-image
एडिट
New Update
हत्या: एक दोस्त ने दूसरे की जान ली, पेट में 8 बार चाकू मारा

भोपाल. यहां एक युवक ने अपने 22 साल के दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। झगड़े की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचते, तब तक आरोपी फरार हो गया। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला पाया।

नहीं बच पाई जान

घटना भोपाल के इस्लाम नगर की है। निवासी 22 साल के फैज कुरैशी अपने दोस्त के सफीक के साथ सईदिया स्कूल ग्राउंड में बैठा था। अचानक चिल्लाने की आवाज आई। जब लोग वहां पहुंचे तो फैज खून से लथपथ पड़ा हुआ था। सफीक उसे चाकू मार कर भाग गया था। फैज को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सात से आठ बार चाकू मारा

पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। सफीक के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज हुआ है।आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्या का खुलासा होगा। सफीक ने फैज को 7-8 बार चाकू मारा ।

stabbed in stomach and chest murder friend death
Advertisment