छत्तीसगढ़: चोर थाने से कुछ मीटर दूर थे, 4 घंटे तक कटर से दीवार काटी, 50 लाख के गहने लेकर चंपत

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: चोर थाने से कुछ मीटर दूर थे, 4 घंटे तक कटर से दीवार काटी, 50 लाख के गहने लेकर चंपत

अंबिकापुर. यहां कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरो ने ज्वेलरी शॉप से 50 लाख रुपए के गहनों में हाथ साफ कर दिया। चोरी की इतनी बड़ी वारदात से पुलिस के साथ हर कोई हैरान है। चोरों ने दुकान के पीछे बांस की चाली बांधी और बाहर लगे मीटर से कनेक्शन लिया। इसके बाद कटर से करीब 7 फीट ऊपर दीवार काटकर अंदर घुसे और नगदी समेत गहने ले उड़े। खास बात यह है कि चोर 4 घंटे तक दीवार को काटते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। हालांकि, इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या है मामला

अशोक सोनी की गुरुद्वारा चौक पर सत्यम ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। वह रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दुकान में रखे सारे गहने गायब थे। सूचना के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच शुरू हुई तो पुलिस भी हैरान रह गई। पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

पुलिस को नहीं लगी भनक

जांच में ये तथ्य सामने आए हैं कि बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे चोरों ने दीवार को काटना शुरू किया, जो सुबह करीब 4.30 बजे तक चलता रहा। इसके बाद चोर दुकान में अंदर दाखिल हुए शो केस में रखे सोने के 900 ग्राम, चांदी के 8 किलो जेवर और काउंटर में रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। फुटेज में चेहरे पर मास्क लगाए एक चोर दिख रहा जो बारिश से बचने रेनकोट भी पहने हुए है। चोर दुकान में करीब चार घंटे तक दाखिल रहें और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

नाकामी छिपाने दी कैमरे बढ़ाने की सलाह

जब अशोक सोनी ने मामले की शिकायत कोतवाली में की तो पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाकर सीसीटीवी (CCTV) बढ़ाने की नसीहत देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं, मामले उचित कार्रवाई की जाए।

Bhupesh Baghel Chhattisgarh police station police TheSootr Superintendent of Police Thieves Adventure ornaments shop