/sootr/media/post_banners/9d9f23e9de4a7081995cfd65f8d18e3a33a7852c9c8fcd25d7b165c8178932fe.png)
जबलपुर. 27 अक्टूबर को एक बच्ची को 24 वर्षीय युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। फिर जान से मारने की धमकी दी। 12 वर्षीय बच्ची ने किसी तरह अपने घर पहुंची और घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई। आरोपी के खिलाफ पहले ही 9 अपराधिक मामले दर्ज है। इनमें हत्या के प्रयास,मारपीट, वसूली, धमकी, चोरी शामिल हैं। परिजन के हंगामे को देखते हुए SP ने गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पानी पीने गई थी
बरेला क्षेत्र में 12 वर्षीय बालिका 27 अक्टूबर की रात पानी पीने के लिए घर से निकली थी। उसी दौरान 24 वर्षीय आरोपी भोला उसे पैसों का लालच देकर गौर नदी की ओर ले गया। वहां मासूम के साथ हैवानियत किया और धमकी देकर भाग गया था। खून से लथपथ होकर मासूम घर पहुंची। पिता को आपबीती सुनाई। पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर्रवाई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। परिजन के हंगामा करने के बाद SP ने गिरफ्तारी के आदेश दिए। 29 अक्टूबर को आरोपी को नीमखेड़ा के जंगल से दबोचा गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद टीम ने आनन-फानन में आरोपी के एनएसए का प्रतिवेदन तैयार किया। इसके बाद इसे जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us