New Update
/sootr/media/post_banners/6e608604c72f4d0c641be97e4412946ec05676f2d29c56162c2257950b606399.png)
खंडवा. यहां पर एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मूंदी नगर के क्रमांक नंबर 8 में एक 3 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। हत्या कर उसका शव पास के ही सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। जिस दिन बच्चे की हत्या की गई उस दिन उसका बर्थडे था।
बोरी में मिला शव
20 अक्टूबर को मासूम अक्षांश घर के बाहर खेल रहा था। जब मां में उसे खोजने आई तो वो नहीं मिला। बदमाशों ने हत्या के बाद शव को बोरी में रखा था। आसपास ढूढ़ने पर सूने मकान में देखा तो बच्चे की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव पोस्टमाटर्म के लिए भेजा।