दबिश: 5 लाख के आरोपी गौरी यादव को मुठभेड़ में मार गिराया, पुलिसकर्मी की हत्या की थी

author-image
एडिट
New Update
दबिश: 5 लाख के आरोपी गौरी यादव को मुठभेड़ में मार गिराया,  पुलिसकर्मी की हत्या की थी

भोपाल.मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश का कुख्यात अपराधी गौरी यादव की STF ने मार गिराया। 30 अक्टूबर की सुबह STF और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमे उसकी मौत हो गई। दोनों के ही बीच सैकड़ों राउंड की फॉयरिंग हुई। STF टीम और कुख्यात आरोपी के बीच मुठभेड़ यूपी के बाहिलपुरवा के माधा में हुई थी। अंत में STF की टीम ने आरोपी को मार गिराया।

कौन है गौरी यादव

गौरी यादव एक कुख्यात आरोपी था। 2009 में गिरफ्तार हुआ था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। जेल से बाहर आने के बाद उसने उसे दिल्ली पुलिस के एक दरोगा को गोली मार दी थी। इस हत्या के बाद से पुलिस उसपर अपना शिंकजा कसने की कोशिश कर रही थी। 20 सालों से बुंदेलखंड के जगलों में अपनी दहशत बनाए  हुआ था। उसपर 60 से ज्यादा केस दर्ज थे।

टीम को मौके पर से 1 ak-47, क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और हजारों कारतूस बरामद किए।

a police officer was killed 5 lakh accused was killed in an encounter TheSootr