भोपाल: घर से 5 साल की बच्ची का किडनैप, तीन घंटे बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला

author-image
एडिट
New Update

भोपाल: घर से 5 साल की बच्ची का किडनैप, तीन घंटे बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला

संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में पांच साल की बच्ची को अगवा करने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां बैंक कर्मचारी है। किडनैपर ने उससे 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और घटना के तीन घंटे बाद ही सोमवार शाम को बच्ची को ढूंढ निकाला। बच्ची भोपाल रेलवे स्टेशन, हनुमानगंज इलाके में थी।

घर में नौकरानी के भरोसे थी बच्ची 

मां ने बताया कि रोज की तरह वो अपनी साढ़े पांच साल की बच्ची को नौकरानी के हवाले छोड़कर ऑफिस गई थी। जिसके बाद नौकरानी किसी काम से पास की दुकान पर चली गई। वो वापस घर आई तो बच्ची गायब थी। आनन फानन में उसने घटना की पूरी जानकारी तुरंत बच्ची की मां को दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस बैंककर्मी के घर में काम करने वाली नौकरानी और उसके परिवार के करीबी समेत अन्य से पूछताछ कर रही है। 

सीसीटीवी में दिखा युवक
 पुलिस के मुताबिक  सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बच्ची को ले जाता दिख रहा है। पुलिस को शक है कि वो बैंककर्मी के घर काम करने वाली नौकरानी का लड़का हो सकता है।

Bhopal kidnapping 5 year gil kidnapped bairagarh crime
Advertisment