ग्वालियर में छात्रा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार, शिवपुरी के पास सुमित की भागने के प्रयास में टांग टूटी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में छात्रा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार, शिवपुरी के पास सुमित की भागने के प्रयास में टांग टूटी

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. कोचिंग से घर आते वक्त छात्रा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी समेत सभी सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ने शिवपुरी और घाटीगांव के बीच भागने का प्रयास किया, लेकिन गिरने से पैर में चोट लगने के कारण सफल नहीं हो पाया। पुलिस अभी तक हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं कर पाई है। मुख्य आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों को कल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 



सागर, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान से गिरफ्तार



11वीं की छात्रा अक्षया को गोली मारने के बाद मुख्य आरोपी सुमित रावत समेत अन्य 6 अलग-अलग फरार हो गए। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीम सर्विलांस के जरिए सातों का पीछा कर रहीं थी। सुमित के भाई उपदेश का 12 जुलाई को डबरा हाइवे से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अगले 24 घंटे में बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का दावा किया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र से धरदबोचा, जबकि अन्य 5 आरोपियों शिवा तोमर, शिवम गुर्जर, सूरज सिकरवार, विशाल कोरी और बाला सुर्वे को दिल्ली, धौलपुर और सागर के पास खुरैरी से पकड़ा गया है। 



शिवपुरी घाटीगांव के बीच में भागने की कोशिश



क्राइम ब्रांच की टीम मुख्य आरोपी सुमित रावत को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करके ग्वालियर लेकर आ रही थी। शिवपुरी निकलने के बाद घांटीगांव से पहले सुमित ने पेशाब जाने की बोली। पुलिस ने वाहन रोककर सड़क किनारे पेशाब करने के लिए उसे खड़ा कर दिया। तभी सुमित ने चकमा देकर सड़क किनारे गड्डे में कूंदकर भागने का प्रयास किया। गहरे गड्डे में कूदने के चलते उसका पैर टूट गया, जिस कारण वह भागने में सफल नहीं हो पाया।



हथियार और मदद करने वालों पर भी कार्रवाई



पुलिस अभी तक हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस ने स्वीकार किया है कि वारदात के समय तीन पिस्टल आरोपियों के पास थी। सभी को बरामद करना है। इसके लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर हथियार बरामद किए जाएंगे। वहीं, आरोपियों की हत्या करने के बाद मदद करने वाले और हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वालों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 



कोचिंग के आसपास निर्भया टीम रहेगी एक्टिव



एडीजी श्रीनिवास वर्मा का कहना है कि कोचिंग सेंटर को चिन्हित किया जाएगा। उसके बाद कोचिंग वाले क्षेत्र में निर्भया टीम को एक्टिव किया जाएगा। साथ ही स्थानीय थाना पुलिस की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। कोचिंग सेंटर के आसपास कोई भी असामाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। छा़़त्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में अक्षया मर्डर की चश्मदीद बोली- कातिल का एनकाउंटर करे पुलिस, एसपी तक से की थी शिकायत, पर नहीं हुई कार्रवाई



थानों से छेड़छाड़ की शिकायतों को निकलवाएंगे



एक छात्रा की मौत के बाद ग्वालियर पुलिस राम राज लाने का दावा कर रही है। एडीजी श्रीनिवास वर्मा का कहना है कि पिछले एकाध साल में सभी थानों से उन शिकायतों की जानकारी निकलवाई जाएगी जिसमें छा़त्रा या बच्ची द्वारा छेड़छाड़ को लेकर शिकायत की हो। उन शिकायत पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही भविष्य में शिकायतों को गंभीरता से निपटने की हिदायत दी गई है। 



पुलिस का प्रयास रहेगा कोई भी आरोपी बच न पाए



एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का प्रयास रहेगा कि कोई भी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो। इनके द्वारा जो भी कार्य किया वह निंदनीय है। भविष्य के लिए भी सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर की बच्चियां सुरक्षित रहें।


MP News एमपी न्यूज ग्वालियर Girl student murdered in Gwalior ग्वालियर में छात्रा की हत्या 7 arrested including main accused Sumit's leg broken while trying to escape मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार सुमित के भागने के प्रयास में टांग टूटी