Jabalpur. जबलपुर के मदन महल थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। दरअसल पीड़ित शख्स जस्ट डायल वेबसाइट के जरिए एक डॉक्टर का नंबर खोज रहा था, लेकिन वेबसाइट में दिए हुए नंबर पर फोन रिसीव नहीं हुआ और थोड़ी ही देर में जस्ट डायल की ओर से एक फोन आया जिसमें लिंक सेंट की गई थी। लिंक पर क्लिक करने के बाद पीड़ित शख्स के खाते से 83 हजार रुपए गायब हो गए।
विशेषज्ञ डॉक्टर का खोज रहा था नंबर
पीड़ित जितेश कुंदनानी के मुताबिक वह डॉक्टर का नंबर खोज रहे थे, उसे अपने माता-पिता को डॉक्टर को दिखाना था। जस्ट डायल की ओर से आए फोन आया और एक लिंक भेजी गई। जिसमें मरीज की जानकारी और डॉक्टर की फीस जमा की गई। लेकिन इतना करने के बाद से ही उसके खाते से लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुरू हो गया और थोड़ा-थोड़ा करके उसे 83 हजार से ज्यादा का फटका लग गया।
सायबर सेल ने शुरू की मामले की जांच
फिलहाल मदन महल थाना पुलिस ने मामला सायबर सेल के सुपुर्द किया है। जिसकी जांच जारी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस की सायबर टीम इन शातिर ठगों तक पहुंच पाती है या नहीं।