/sootr/media/post_banners/eb5de7f967e5e656d16c06c1f9724f1e7f6c70a38d9bbe11f6b17b5022204084.png)
ग्वालियर. यहां के देवरिया स्थित थाने में 52 दिन बाद परीक्षित की हत्या (murder)का खुलासा हुआ। 6 सितंबर को गायब हुए परीक्षित के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी(wife) और उसके बॉयफ्रेंड (boyfriend) को अरेस्ट (arrest)कर लिया है। पूछताछ के दौरान पत्नी ने बताया कि परीक्षित उसे मारता था, जीना हराम कर दिया था। इस बार फैसला लिया कि करवा चौथ का व्रत मनीष के लिए करूंगी।
सिम कार्ड ने किया खुलासा
पुलिस को 6 सितंबर को एक शव(dead body) मिली थी, पोस्टमॉटर्म (PM) में गला दबाने की बात सामने आई थी। शव के खराब होने जाने की वजह से शिनाख्त होने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन शरीर पर बने टैटू (Tattoo) से पहचान हो पाई। पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला कि पत्नी ने परीक्षित के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पत्नी पर शक हुआ। कार्रवाई के दौरान पता चला कि पत्नी के पास 10 सिमकार्ड (simcard) है, इनमें से 4 एक्टिव (active) है। एक सिम पर एक ही नबंर से बातचीत की जाती है। पुलिस ने नंबर की जानकारी निकाली तो पता चला कि गांव के मनीष का नंबर है।
पति से परेशान थी, हत्या कर दी
मनीष ITI कर रहा है। पत्नी ने 5 सितंबर को उसकी हत्या (murder) की थी, शव को गायब करने में बॉयफ्रेंड (boyfriend) और उसके दोस्त (friend) ने मदद की थी। दोनों ने मिलकर शव को नहर में फेंक दिया था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि परीक्षित उसे पीटता था, जीना हराम कर के रखा था उसने। इस बार सोच लिया था कि मनीष के लिए करवा चौथ का व्रत रखूंगी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us