कॉन्स्टेबल डेथ केस: बीमारियों से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट छोड़ा

author-image
एडिट
New Update
कॉन्स्टेबल डेथ केस: बीमारियों से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट छोड़ा

खंडवा. 16 अक्टूबर को खंडवा में कॉन्स्टेबल (constable) ने सुसाइड (suicide) कर लिया था। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। शादीशुदा गर्लफ्रेंड (girlfriend) से प्यार और बीमारी (disease) से परेशान होकर खंडवा पुलिस (police) कॉन्स्टेबल धनेश्वर सोनेने ने 16 अक्टूबर को फांसी ले ली थी। वह 5 साल में पहली बार घर आया था। खंडवा आते ही दोस्तों को बीमारी के बारे में बताया था। दो दिन बाद सुसाइड नोट लिखा और खुदकुशी कर ली। देर शाम परिवार वालों ने अंतिम संस्कार किया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

32 साल के कॉन्स्टेबल की शादी नहीं हुई थी। रिश्तेदार की एक पत्नी (wife) पर उसका दिल आ गया था। फोन (phone) पर बात करता था। आर्थिक तौर पर एक दूसरे की मदद करते थे। गर्लफ्रेंड (girlfriend) ने शराब की लत छुड़वा दी थी। प्यार की वजह से परिवार से दूरी बन गई थी। SP जितेंद्रसिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

A young man troubled by diseases hanged himself TheSootr left a suicide note