मुरैना: निर्दयी बाप ने 10 साल की बेटी की जान ली, 3 घंटे तक बचाने का नाटक किया

author-image
एडिट
New Update
मुरैना: निर्दयी बाप ने 10 साल की बेटी की जान ली, 3 घंटे तक बचाने का नाटक किया

मुरैना.10 अक्टूबर को मुरैना में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां पर 10 साल की बच्ची को उसके पिता ने प्लायर से पीटा। प्लायर से पीटने के बाद उसका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उसने 3 घंटे तक तड़पता हुआ छोड़ दिया। मां जब उसे बचाने के लिए पहुंची थो तो उसे भी पीटा। फिर तीन घंटे तक बेटी को होश में लाने का ड्रामा करता रहा है। जब वो मर गई तो रिश्तेदारों को बताया।

क्या था मामला

10 साल की बेटी सिर्फ इतनी थी कि वो गरबा देखने गई और उसे देरी हो गई थी।  जब बच्ची खाना लेकर पिता के पास पहुंची तो उसने बच्ची को पटक दिया। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो प्लायर से उसके सिर पर लगातार वार करता रहा। पिता का गुस्सा फिर भी ठंडा नहीं हुआ तो लहूलुहान बेटी को तड़पता हुआ छोड़ दिया।

मौत की जानकारी दी

लहूलुहान बेटी को तड़पड़ता हुआ छोड़ दिया। तीन घंटे बाद जब बेटी मर गई तो बच्ची की मां ने रिश्तेदारों को बताया कि बेटी को मार दिया। रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। घटना शाम 5 से 6 बजे के बीच हुई थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है।

pretends to save for 3 hours Brutal father kills 10-year-old daughter The Sootr
Advertisment