कॉल गर्ल हत्या खुलासा: दंपत्ति ने मर्डर मूवी से लिया आइडिया, बच्चे की चाह में की हत्या

author-image
एडिट
New Update
कॉल गर्ल हत्या खुलासा: दंपत्ति ने मर्डर मूवी से लिया आइडिया, बच्चे की चाह में की हत्या

ग्वालियर. बच्चे की चाह में ग्वालियर के एक दंपत्ति ने कॉल गर्ल की बलि दे दी। 22 अक्टूबर को IITM संस्थान के पास पुलिस को महिला का शव मिला था। जांच में ये बात सामने आई की पूरा मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने एक दिन के बाद पूरे मामले का खुलासा किया। 21 अक्टूबर की देर रात महिला की हत्या की गई थी। दंपत्ति ने मर्डर -2 मूवी से आईडिया लेते हुए हत्या की प्लानिंग की थी।

बच्चे की चाह में मजबूर

दंपत्ति 18 साल से बच्चा चाह रहे थे, इसके लिए उन्होंने कई डॉक्टर (Doctor), हकीम और बाबाओं से इलाज करवाया था,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी दौरान दंपत्ति (couple) की बहन ने तांत्रिक का नंबर दिया। तांत्रिक ने उन्हें बलि देने को कहा। दंपत्ति ने बलि देने के लिए ऐसी कॉल गर्ल (call girl )को चुना जिसका कोई भी जान पहचान वाला नहीं था। इसका आइडिया उन्हें मर्डर -2 (murder-2) मूवी से आया है। मूवी में कॉलगर्ल को बुलाकर उसकी हत्या (murder)कर दी जाती है। प्लान के मुताबिक सबकुछ चल रहा था, लेकिन शव IITM संस्थान के पास गिर जाने की वजह से बलि का प्लान फेल हो गया।

एक दिन के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

कॉलगर्ल की पहचान पुलिस ने कर ली, लड़की (lady) के गले पर रस्सी के निशान थे। पुलिस ने मुताबिक, शव गिरने की वजह से दोनों घबरा गए थे और मौके से फरार हो गए। फिलहाल दंपत्ति, तांत्रिक और बहन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक दिन के अंदर मामले का खुलासा किया

murdered for want of child Couple took idea from murder movie TheSootr