भोपाल: गर्लफ्रेंड के सामने धौंस दिखाने के लिए फायरिंग की, दोस्त को लगी गोली

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: गर्लफ्रेंड के सामने धौंस दिखाने के लिए फायरिंग की, दोस्त को लगी गोली

भोपाल. यहां के हबीबगंज इलाके में गर्लफ्रेंड से मिलने आए गुंडे ने रंगदारी जमाने के लिए फायरिंग की। बदमाश अपनी धौंस दिखना चाहता था। इसी बीच उसने तमंचे से फायरिंग महिला की तरफ की थी लेकिन निशाना चूकने की वजह से गोली उसके दोस्त को लग गई। इसके बाद वो दोस्त को लेकर भाग निकला। पुलिस फिलहाल आरोपी और उसके दोस्त की तलाश में जुटी है।

रंगदारी के दौरान गोली चलाई

पुलिस के मुताबिक, दुर्गेश टीटी नगर का बदमाश है। 19 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे वह तीन-चार दोस्तों के साथ अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। इस बीच वह मोहल्ले में रंगदारी दिखाते हुए मारपीट करते हुए दिखा। बेटे के साथ मारपीट होता देख मां उसे बचाने पहुंची, बदमाश ने धमकी दी कि पीछे हट जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा। मां बेटे को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी। तभी बदमाश ने गोली चला दी। गोली पास में खड़े लड़के को लग गई। गोली उसके घुटने में लगी थी।

friend got shot Firing to show bullying in front of girlfriend TheSootr