Jabalpur:भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक से ठगी , ट्रस्टियों पर मामला दर्ज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur:भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक से ठगी , ट्रस्टियों पर मामला दर्ज


जबलपुर। ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट और सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवम् हॉस्पिटल के संचालको के विरुद्ध भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक  डॉ सत्यप्रकाश ने अपने साथ धोखाधडी की शिकायत ईओडब्ल्यू में की है। इस शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करके ट्रस्टियों पर मामला दर्ज किया।

जांच में पाया गया कि ज्ञानजीत सेवा मिशन के ट्रस्टी बीएस खन्ना, अमनदीप खन्ना, रमनदीप खन्ना, मनिंदर कौर द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर भारतीय मूल के विदेशी नागरिक डॉ सत्यप्रकाश से धोखाधड़ी करके 1 करोड़ रुपए लोन एग्रीमेंट  के माध्यम से अपने ट्रस्ट और सुखसागर मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल के व्यय के लिए प्राप्त करके आज तक वापस नहीं किए। इस प्रकार भारतीय मूल के विदेशी नागरिक से ट्रस्टियों के द्वारा राशि हड़प ली गई। अतः ट्रस्टियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया।


Canadian citizen 1 करोड़ रुपए विदेशी नागरिक से ट्रस्टियों के द्वारा राशि हड़प ली गई Jabalpur EOW सुख सागर मेडिकल कॉलेज ईओडब्ल्यू ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट EOW ने कसा ट्रस्टियों पर शिकंजा मेडिकल कॉलेज EOW case registered against trustees
Advertisment