इंदौरः ससुरालवालों ने बेटी की शादी के लिए बहू से 10 लाख और कार मांगी, FIR

author-image
एडिट
New Update
इंदौरः ससुरालवालों ने बेटी की शादी के लिए बहू से 10 लाख और कार मांगी, FIR

इंदौर. यहां दहेज प्रताड़ना का हैरान करने वाला मामला (Case) सामने आया है। ससुराल वालों ने शादी के 2 साल बाद बहू से दस लाख रूपए नगद और कार की मांग की है। ये मांग ननद को दहेज देने की लिए की गई है। मांग पूरी नहीं करने पर उसे प्रताड़ित (harassed) किया जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ F.I.R दर्ज की है।

ये है मामला

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अमित मिश्रा से 4 जून 2019 को हुई थी। शादी के समय पीड़िता परिवार ने साढ़े 5 लाख नकद, घर-गृहस्थी का सामान और सोने के आभूषण (jewelery) दहेज में दिए थे। मायके वालों ने शादी में दहेज और अन्य कार्यक्रमों पर 15 लाख रुपए खर्च किया था।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।  दरअसल कुछ समय पहले ननद तृप्ति की शादी कहीं तय हुई है। ससुराल वाले कहा कि तेरी ननद की शादी में 10 लाख रुपए और कार तुझे देना है। यह बात अनसुना करने पर ससुराल वालों ने कई दिन से मारपीट करने लगे।

Madhya Pradesh crime news Crime harassed TheSootr The Sootr police News Indore