श्योपुर में किसान अगवा, पुलिस ढूंढती रही और आरोपी 7 लाख फिरौती लेकर निकले

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
श्योपुर में किसान अगवा, पुलिस ढूंढती रही और आरोपी 7 लाख फिरौती लेकर निकले

श्योपुर. मध्य प्रदेश में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला श्योपुर में सामने आया है। यहां के एक किसान को 4 मार्च की रात को बदमाशों ने अगवा कर लिया। परिजन ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार परिवारवालों ने 7 लाख की फिरौती देकर किसान को छुड़ाया।



रास्ता पूछने के बहाने किया अपहरण: मामला अगरा इलाके के चेटीखेड़ा गांव का है। 6 हथियारबंद बदमाश किसान पूरन कुशवाह के पास पहुंचे और जंगल का रास्ता पूछने के बहाने उसे जंगल की तरफ लेकर चले गए। हथियार की नोंक पर बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने किसान को छोड़ने के बदले में उसके परिवारवालों से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद सौदा 7 लाख में तय हुआ और रकम चुकाने के बाद बदमाशों ने किसान को छोड़ दिया।



पुलिस पर सवाल: किसान के परिजन ने अपहरण की जानकारी पुलिस को भी दी थी। इसके बाद आसपास के चार थानों की पुलिस जंगल में बदमाशों की तलाश करती रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बदमाश फिरौती की रकम लेकर जंगल से सुरक्षित निकल गए। अब इलाके के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।



अब पुलिस मुक्त हुए किसान पूरन कुशवाहा से पूछताछ कर बदमाशों की सर्चिंग करने की बात कह रही है। विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही थी, इसी दौरान परिजन किसान को लेकर लौट रहे थे। फिरौती मांगने और फिरौती देने की बात भी सामने आई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।


मध्य प्रदेश Sheopur अगवा MP kidnapping फिरौती hostage बंधक श्योपुर किसान पुलिस police Ransom Farmer