भिंड: पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बदमाशों ने 19 लाख की लूट, सभी आरोपी गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
भिंड: पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बदमाशों ने 19 लाख की लूट, सभी आरोपी गिरफ्तार

भिंड. 28 अक्टूबर को यूपी के जालौन जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने 19 लाख की लूट की है। इन बदमाशों की तलाश में भिंड और जालौन पुलिस में जुटी। बदमाशों ने अंतियन का पुरा इलाके में मौजूद एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 19 लाख रुपए लूटे। कैश को बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे।तभी लूट की गई।24 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।

कर्मचारियों को टक्कर मार लूटे पैसे

पेट्रोल पंप से 1 किलोमीटर दूरी पर पहुंचते ही कार सवार बदमाशों ने कर्मचारियों की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बदमाशों ने पिस्टल और कट्टे की नोक पर कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग ले भागे। पुलिस को जैसी ही सूचना मिली उन्होंने आरोपियों के लिए घेराबंदी शुरू कर दी, जिसके चलते बदमाश अपनी कार छोड़कर कैश लेकर बीहड़ इलाके में छूप गए।

24 घंटे के अंदर सभी गिरफ्तार

लूट की घटना के बाद जालौन SP रवि कुमार और भिंड SP  मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ भिंड के बीहड़ों में सर्चिंग में जुट हुए हैं। पेट्रोल पंप जालौन और भिंड जिले के बॉर्डर पर मौजूद है। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम की सक्रियता से 24 घंटे मेंआरोपियों तक पहुंचे पुलिस के हाथ। लुटेरों से गिरफ्तार कर किए 19 लाख रुपये बरामद। 

petrol pump TheSootr Investigation TWO STATES petrol pump employees police of two states engaged in investigation