/sootr/media/post_banners/39aeba34bf1c89c17849bacdda256b2e3a49cda779ea79208fea3ad3538aa9b6.png)
राजगढ़ में बुधवार को इंसानितय को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दिन की बच्ची कचरे के ढेर दबी मिली है। 10.6 डिग्री तापमान में मासूम खुले में बिना कपड़ों के कांपती रही। वहां से गुजर ने एक शख्स ने बच्ची के रोने की आवाज उसे बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। मासूम के शरीर पर चोटें आई है। जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।
ऐसे मिली नवजात बच्ची
घटना माचलपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कुल्मी गांव की है। मालवीय धर्मशाला परिसर में कचरे के ढेर में बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। यहां से गुजर रहे सीताराम मालवीय ने बच्ची को बचाया, वो ठंड से कांप रही थी। बच्ची का चेहरा छोड़ उसकी पूरा शरीर ढेर में दबा हुआ था। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची एक दिन की है और अभी वह स्वस्थ्य है। उसे निगरानी में रखा गया है।
अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज
माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने मामले में बच्ची को फेंकने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us