आंख फोड़वा कांड के आरोपियों ने पीड़ित की आंख में तेजाब नहीं, पौधे का दूध डाला था

author-image
एडिट
New Update
आंख फोड़वा कांड के आरोपियों ने पीड़ित की आंख में तेजाब नहीं, पौधे का दूध डाला था

पन्ना. पुलिस ने बीते दिनों युवती की आंख फोड़ने के मामले में आरोपियो को आज कोर्ट में पेश करेगी। संभवतः आरोपियों के रिमांड की मांग कोर्ट से की जा सकती है। पन्ना एसपी के जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने पीड़ित की आंख में एसिड नहीं बल्कि जंगली पौधे का दूध डाला था। मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों आरोपी सुम्मी राजा और गोल्डी राजा को गिरफ्तार किया।

पूछतांछ के बहाने छेड़छाड़

दरअसल पूरी घटना एक शक के कारण हुई है। आरोपियों के घर की कोई महिला कहीं चली गई है। जिस वजह से आरोपियों को शक है कि महिला को भगाने में पीड़ित का हाथ है।  22 सितंबर को सुबह आरोपी सुम्मी राजा और गोल्डी राजा गुड़िया ढीमर (20) और उसके भाई को पूछताछ के बहाने खेत पर ले गए जहां उन्होंने छेड़खानी करने लगे। जब भाई ने इनकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए जबरदस्ती पीड़ित की आंखों में जंगली पौधे का दूध डाल दिया इतना ही नहीं उन्होंने उसके भाई को साथ ले गए। मदद के लिए पीड़ित के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। 

पीड़िता के नहीं हैं माता-पिता

पीड़ित का कहना है कि जब वह छोटी थी तभी माता-पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद चाचा-चाची ने हम भाई-बहन का पालन पोषण किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों के घर से कोई महिला बिना बताए कहीं चली गई है। आरोपियों को शक था कि उसे भगाने में मेरा हाथ है, इसलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। 

शुक्रवार को सीएम का पन्ना दौरा

शिवराज सिंह चौहान को शुक्रवार को पन्ना आएंगे, इसलिए प्रशासन भी मामले को गंभीरता से ले रहा है। प्रशासन ने पीड़ित को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

पूर्व सीएम का सरकार पर निशाना

पन्ना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना है। उन्होंने ने पूछा कि शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है, बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों को क़ानून का ख़ौफ़ नहीं? एनसीआरबी की ताज़ा रिपोर्ट ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की वास्तविकता उजागर की है। घटना प्रदेश को देश भर में शर्मशार व कलंकित करने वाली है। युवती की आंखों का बेहतर से बेहतर इलाज सरकार अपने खर्च पर करवाये।

Madhya Pradesh police News TheSootr Crime Panna Panna SP