/sootr/media/post_banners/05cce7c284f9333aa589adfb9a59908c2a319d42850f38bb8bab8386b4f58e5d.png)
राजगढ़. साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। यहां पर 76 साल के रिटायर्ड शिक्षक के साथ फ्रॉड हुआ है। एक लड़की ने टीचर से अश्लील बाते करके 3 लाख 65 हजार रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने टीचर की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। आरोपी SP बनकर शिक्षक से पैसे ऐंठता था।
खुद को SP बताकर ऐंठे पैसे
शिक्षक को पहली बार 14 अक्टूबर को फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उन्होंने एस्पेट कर लिया था। 15 अक्टूबर को दोपहर में पहली बार कॉल आया था। लड़की ने इस दौरान अश्लील बाते करना शुरू कर दी। कुछ देर बाद वॉट्सएप नंबर वीडियो कॉल करने लगी। कुछ घंटे बाद में उसका फिर कॉल आया, इस बार उसने कहा कि आपका वीडियो बना लिया है। 18 अक्टूबर को दोपहर 11 से 12 बजे के बीच फिर कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को नोएडा क्राइम ब्रांच में एसपी बताया। कहा कि मामला खत्म करने के लिए 1 लाख 30 हजार दीजिए।
लगातार पैसे ऐंठ रहे थे
टीचर ने पुलिस को बताया कि उसे उम्मीद थी कि अब मामला खत्म हो जाएगा, लेकिन 21 अक्टूबर को फिर फोन आया। इस बार उन्होंने 2 लाख 35 हजार रुपए खाते में डलवा दो। इस पर मैंने फिर से पैसे जमा करवाए। इस बार उन्हें महसूस हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर FIR दर्ज करवाई