ग्वालियर. कॉल गर्ल (call girl) हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। 22 अक्टूबर को हुए हत्याकांड (murder) के बाद 23 अक्टूबर को पुलिस ने सभी आरोपियों (criminal)को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने बच्चे की चाह में दो कॉलगर्ल की हत्या कर दी। पूरी हत्या की प्लानिंग मूवी मर्डर-2 (murder-2) से प्रेरित थी। अभी तक आरोपियों ने दो लड़कियों की नरबलि (sacrifice) दी थी। नरबलि देने के वक्त तांत्रिक वीडियो कॉल पर मौजूद था। पुलिस सिमकार्ड की वजह से अपराधियों तक पहुंच पाई।
हत्या के वक्त मंत्र पढ़ता रहा
14 अक्टूबर को पहली बार पुलिस (police) को एक महिला की डेडबॉडी (deadbody) मिली थी। नीरू नाम की ये लड़की पेशे से कॉलगर्ल थी। दोनों कॉलगर्ल की हत्या नीरज परमार ने की थी। हत्या के वक्त तांत्रिक वीडियो कॉल (video call) पर था। गला घोटते वक्त वो मंत्रों का उच्चारण कर रहा था। नेटवर्क (network) न मिलने की वजह से कॉल कट भी गई थी, तो उसने कॉल पर मंत्र पढ़े।
दो नरबलि दे चुके हैं
पहली बार 13 अक्टूबर को उन्होंने नरबलि दी थी। नीरू नाम की बलि देने के बाद उन्हें विश्वास हो गया कि नहीं पकड़े जाएंगे। इसलिए 21 अक्टूबर की देर रात उन्होंने दूसरी कॉलगर्ल को बुलाया और उसकी हत्या (murder) कर दी। हत्या के बाद बॉडी (body) फेकने के दौरान गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया था, जिसकी वजह से रास्ते में ही फेंकना पड़ा था। कॉलगर्ल के फोन की सिम कार्ड की वजह से आरोपियों को पकड़ा गया।