इंदौर: 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव कब्र से निकलवाया, परिजन ने कहा- शक है उनकी हत्या हुई

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव कब्र से निकलवाया, परिजन ने कहा- शक है उनकी हत्या हुई

इंदौर. दो दिन पहले रावजी बाजार क्षेत्र के कब्रिस्तान में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को दफनाया गया था। भतीजी ने जब चाचा की आखिरी तस्वीर देखी तो उसे शक हुआ। इसके बाद SDM की परमिशन के बाद कब्र से शव को निकाला गया। भतीजी का मानना है कि चाचा की हत्या की गई। घटना इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र की है।

SDM की परमिशन के बाद शव निकाला गया

11 सितंबर को बुजुर्ग अस्लम को देहांत हो गया था। रहवासियों ने उनका शव कब्रिस्तान में दफना दिया था। इस दौरान भतीजी को कुछ तस्वीरें और वीडियो दिए गए। जिसे देख वो हैरान हो गए। अस्लम के शरीर पर चोट के निशान थे और नाक से खून निकल रहा था। इसके बाद उसने SDM से परमिशन ली गई।

परिजन का आरोप- हत्या की गई

परिजन का आरोप है कि बुजुर्ग जिस मकान में रहते थे। वहां के मकान मालिक का बड़ा भाई ने उन्हें परेशान करता था। अस्लम के पूर्वज भी इसी मकान में रहते थे। भतीजी का कहना है कि जब वो वहां पहुंचे तो शव को दफनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बॉडी देखने की मांग भी की पर मकान मालिक के परिवार वालों ने हाथापाई की।  

60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या Madhya Pradesh death इंदौर कब्रिस्तान TheSootr grave मध्यप्रदेश 60 year old died मौत की साजिश परिजन को शक Indore कब्र