होशंगाबाद में डबल मर्डर: आदिवासी बुजुर्ग का शव आंगन तो पत्नी का शव घर के पीछे मिला

author-image
एडिट
New Update
होशंगाबाद में डबल मर्डर: आदिवासी बुजुर्ग का शव आंगन तो पत्नी का शव घर के पीछे मिला

होशंगाबाद. जिले में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया। पति का शव आंगन और पत्नी का शव घर के पीछे पड़ा मिला। रिश्तेदारी से वापस लौटे बहू-बेटे जब घर पहुंचे तो माता-पिता का शव देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला..

होशंगाबाद के केसला से 40 किमी दूर पिपरिया में पन्नालाल (60) और उसकी पत्नी कस्तूरी बाई के शव 24 सितंबर शाम को घर में ही मिले। मृतक दंपत्ति के शरीर में चोट के निशान भी देखे गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए

मोहल्ले वालों पर शक

घटना की जानकारी देते SP गुरकरन सिंह ने बताया दोहरे हत्याकांड (Double Murder) के बारे में रात को पड़ोसियों से मौखिक जानकारी ली गई। किसी ने भी घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं कहा। मोहल्ले में एक-दो परिवारों से पुराने विवाद की जानकारी मिली। वारदात के पीछे मोहल्ले के लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक (Forensic) टीम सबूत जुटा रही है।

local news Madhya Pradesh Crime TheSootr HOSHANGABAD police double murder News