खरगौन. बडवाह में नर्मदा एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर सुसाइड (Khargone Sucide Case) करने वाले युवक अजय द्विवेदी के एक वीडियो ने नया खुलासा किया है। अजय ने वीडियो में आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी और सुसराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। तीन साल से केस करके 1 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं। मैं तंग आकर सुसाइड कर रहा हूं। 25 नवंबर को युवक के कूदने की सूचना पुलिस को मिली थी। शुक्रवार को उसके शव को रेस्क्यू करके निकाला गया। रविवार को युवक का वीडियो सामने आया है। साथ ही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।
तीन साल से प्रताड़ित कर रहे- युवक
अजय ने कूदने से पहले ये वीडियो बनाकर अपने परिजन को भेजा था। इसमें अजय ने कहा कि तीन साल से इन्होंने मेरे और मेरी फैमिली के ऊपर केस कर रखा है। यहां तक कि मेरे अंकल पर केस है जो मेरे परिवार से ज्यादा मतलब नहीं रखते हैं। केस वापस लेने के लिए ये लोग एक करोड़ की डिमांड कर रहे हैं। काफी प्लानिंग कर रखी थी इन लोगों ने, मेरे परिवार को मोहरा बनाया गया है। तंग आकर ये फैसला ले रहा हूं। कोर्ट से अपील है कि इन लोगों को सजा जरूर मिले।
पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला
मृतक की बाइक की डिग्गी से एक सुसाइड भी मिला है। इसमें युवक ने आरोप लगाया कि मेरी मौत के जिम्मेदार गुरूप्रसाद तिवारी, प्रार्थना तिवारी, प्रिंस तिवारी और रमा तिवारी है। हालांकि, बडवाह TI जगदीश गोयल ने बताया कि एक सुसाइड मिला है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक के पिता प्रमोद द्विवेदी रीवा जिले के सिरमौर में डिप्टी रेंजर है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे अजय के ससुराल वालों ने अजय और हमारे खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया है और पैसों के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था। इसके कारण बेटे ने आत्महत्या की है।