इंदौर: छात्रा की मोहर्रम के दिन खुदकुशी, मां से पूछा था- आज मरने वालों को जन्नत मिलेगी?

author-image
एडिट
New Update

इंदौर: छात्रा की मोहर्रम के दिन खुदकुशी, मां से पूछा था- आज मरने वालों को जन्नत मिलेगी?

इंदौर. यहां पर मोहर्रम के दिन एक लड़की ने सुसाइड कर लिया। लड़की 11वीं में पढ़ती थी। मोहर्रम के दिन जुलूस निकलते वक्त उसने मां से पूछा था कि इमाम हुसैन आज ही के दिन शहीद हुए थे? क्या आज जिन लोगों की मौत होगी उन्हें शहादत मिलेगी? वह जन्नत में जाएंगे? मां के हां कहने के कुछ देर बाद उसने आत्महत्या कर ली। कुछ वक्त पहले उसकी दोस्त की भी मौत हो गई थी।

कुछ वक्त पहले एडमिशन लिया था

शुक्रवार को रबिया मां के साथ जुलूस के साथ दिख रही थी।  उसने मां से कुछ सवाल पूछे, जिसके बाद उसने आत्महत्या (suicide) कर ली। रोजा खोलने के लिए जब मां ने उसे बुलाया तब पता चला कि उसकी मौत हो गई। राबिया का कुछ वक्त पहले ही 11वीं में एडमिशन (Admission) लिया था। वो काफी खुश थी। परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा फैसला क्यों किया।  

दोस्त की मौत ने गहरा असर डाला

राबिया के इस फैसले से पूरा परिवार (Family)  सदमे है। कुछ वक्त पहले उसकी दोस्त की मौत (Friend death) पिकनिक के वक्त हुई थी। उसके बाद से ही राबिया कुछ खोई-खोई सी रहती थी।  उसकी दोस्त की मौत (Death) ने उसपर गहरा असर डाला था। 

जन्नत सुसाइड 11 student hang herself 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड. suicide TheSootr आत्महत्या