संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर हाईकोर्ट के सामने एमजी रोड पर शनिवार को दिनदहाड़े राह चलती युवती से मोबाइल छीनकर बाइक से भागने वाले अपराधियों को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया था। कांग्रेस भी सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर के लॉ आर्डर को लेकर बैठक करने और निर्देश देने के बाद हुई इस घटना को लेकर तंज कस रहे थे। आरोपी चेतन उर्फ भोला चौहान व उसका एक अन्य नाबालिग साथी निकले।
मोबाइल बेचने के चलते पकड़ाया
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से पता चला कि दो व्यक्ति सस्ते दामो पर मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है। मुखबिर द्वारा बताए स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना तुकोगंज द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा जिनमें से एक नाबालिक है। दोनों आरोपियों ने मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकरा किया। इन्होंने मोटरसाईकिल पर सवार होकर तुकोगंज क्षेत्र में एमजी रोड इंदौर से दिनांक 30 जून को फरियादी के हाथों से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके संबंध में फरियादी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना तुकोगंज पर अपराध धारा 392, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
यह खबर भी पढ़ें
सीएम के आदेश के बाद धड़ल्ले से बन रहे शराब पीने के केस
कुछ दिन पहले ही सीएम चौहान ने इंदौर के लॉ एंर्ड आर्डर को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बड़ी बैठक ली थी। इसमें गुंडों, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनों वालों पर सख्ती के लिए कहा था। पुलिस ने गुंडे तो नहीं पकड़े लेकिन शराब पीने वालों पर धड़ल्ले से केस बनाने शुरू कर दिए। दो दिन पहले एक ही दिन में 102 केस शराब पीने वालों के खिलाफ धारा 36 बी में बनाए गए, जिसमें कोई सजा नहीं है केवल 500 रुपए का अर्थदंड ही होता है। सीएम के आदेश के बाद लगातार ढेरों एफआईआर इसी मामले में हो रही है और दर्ज होने वाली कुल एफआईआर में 40 से लेकर 60 फीसदी हिस्सा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों की ही है।