/sootr/media/post_banners/eb2ec16fd7c07b7b933800531b1d7d0f71c1e8633d0937e9743f7c6a0bd007c8.png)
मध्यप्रदेश के इंदौर से एक ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। इंदौर के पास स्थित गांव बामनिया में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने अपनी ही गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। बात सिर्फ ब्लैकमैलिंग तक ही नहीं रुकी बल्कि यहां युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से लाखों रूपए ऐंठे।
अभी तक 16 लाख रूपए निकलवाए
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को पहले अपनी गर्लफ्रेंड बनाया। इसके बाद धोखे से उसने लड़की का एक अश्लील वीडियो बना लिया। इस दौरान जब एक दिन युवक को पता चला की लड़की के पिता ने हाल ही में एक जमीन 4 करोड़ में बेची है तो उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी अब तक युवती से 16 लाख रूपए निकलवा चुका है।
यह है मामला
नाबालिग लड़की ने अपने एक बयान में कहा है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर वो धीरे-धीरे उससे 16 लाख रुपए ले चुका था। हाल ही में उसने युवती से एक लाख रुपए मांगे। जब पैसे लेने के लिए युवती घर की अलमारी से रुपए चुराने लगी तो पिता ने देख लिया। इसके बाद उसने इस बारे में अपने पिता को सारी सच्चाई बताई। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।